टुण्डी के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना प्राथमिक लक्ष्य : विधायक मथुरा प्रसाद महतो

टुण्डी, 7 दिसंबर (दीपक पाण्डेय) – टुण्डी मुख्यालय से सटे दुबराजपुर स्थित शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज में बीसीसीएल के सीएसआर मद से निर्मित होने वाली चहारदीवारी का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो और जोनल मैनेजर सुरेन्द्र भूषण के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
शिलान्यास के बाद लूनिया न्यूज डेस्क से बातचीत में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि “टुण्डी में जैसे पानी, बिजली और सड़कों की व्यवस्था सुधारी गई है, उसी तरह शिक्षा को हर क्षेत्र तक पहुँचाना मेरा पहला कर्तव्य है।”
उन्होंने बताया कि “शिबू सोरेन डिग्री एवं इंटर कॉलेज आज भी रियायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहा है, जो वर्तमान समय में हर शिक्षा संस्थान के लिए संभव नहीं है।”
विधायक ने दोहराया कि टुण्डी विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। “हर घर तक शिक्षा का दीप जलाना ही हमारा लक्ष्य है,” उन्होंने कहा।
समारोह के दौरान आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने पारंपरिक गीत–नृत्य और माथे पर कलश धारण कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में झामुमो नेता मदन महतो, फुलचंद किस्कू, बसंत महतो, श्रवण टुडू, आनंद महतो, संतूलाल किस्कू, बबलू सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।















