टुंडी न्यूज

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लगातार टुण्डी का मामला छाया रहा

  • टुण्डी

प्रत्येक व्यक्तियों को उनके परिश्रम के अनुरूप पारिश्रमिक मिले मेरी पहली प्राथमिकता -मथुरा प्रसाद महतो।


झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लगातार टुण्डी की जनहित से जुड़े मामला छाया रहा। झारखंड विधानसभा के सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक सह टुण्डी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा अपने विधानसभा की हर मूलभूत समस्याओं को सदन में रखने का काम किया ताकि सरकार की हर एक महत्वाकांक्षी योजना प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो और अपने परिवारों का रहन सहन सही तरीके से कर सके।

WhatsApp Image 2025 12 11 at 17.55.21 e49e8ff4

आज़ विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शुन्यकाल के दौरान सरकार का ध्यान झारखंड राज्य के विभिन्न प्रखंडों में झारखंड शिक्षा परियोजना के अधीन प्रखंड एम आईं एस को-ऑर्डिनेटर जो पिछले 12 वर्षों से कार्यरत हैं जिन्हें विगत 7 वर्षों से प्रखंड स्तरीय कार्यरत अन्य कर्मियों के तर्ज पर वेतन में वृद्धि नहीं होने का मामला सदन में जोरदार तरीके से रखा ताकि सभी प्रखंडों एम एस आई को-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत कर्मियों को भी वेतन वृद्धि हो सके। विधायक श्री महतो ने दूरभाष पर जन जागरण संदेश अखबार को बताया कि टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के अलावा सभी प्रखंडों में जनहित के तहत् हर दैनिक मजदूरी करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को उनके परिश्रम के अनुरूप उचित वेतनमान मिले और लोग खुशहाल जीवन अपने परिवारों के साथ बिताएं तभी झारखंड राज्य एक समृद्ध एवं गौरवशाली राज्य की श्रेणी में आ सकता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button