News

ब्रेकिंग न्यूज़ | सादड़ी से बड़ी खबर, सादड़ी में इतिहास रचने जा रहा तीन दिवसीय भव्य जैन स्नेह सम्मेलन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शुभारंभ, देश-विदेश से जुटेंगे सादड़ीवासी

  • दीपक जैन | सादड़ी

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

इतिहास, संस्कृति और परंपराओं की गौरवशाली पहचान रखने वाली नगरी सादड़ी एक बार फिर ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है। श्री सादड़ी जैन संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय भव्य जैन स्नेह सम्मेलन को लेकर देश-विदेश में बसे सादड़ीवासियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल है।

‘समृद्धि’ थीम पर आधारित यह विशाल सम्मेलन 27 से 29 दिसंबर तक फालना रोड स्थित अरावली अनंता एलीट में आयोजित होगा, जिसमें समाज, संस्कृति, खेल, शिक्षा, मनोरंजन और प्रेरणा से जुड़े कार्यक्रमों की भरमार रहेगी।


मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष करेंगे समापन

इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ शनिवार 27 दिसंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे, जबकि 29 दिसंबर को सम्मेलन का समापन राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ के करकमलों से होगा।


पहले दिन से ही दिखेगा भव्यता का रंग

🔹 सुबह 9 बजे – न्याति नोहरा से भव्य शोभायात्रा, जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
🔹 साइबर थ्रेट पर विशेष मार्गदर्शन – पंकज बाफना द्वारा।
🔹 दोपहर 12:30 बजेसादड़ी प्रीमियर लीग (पुरुष एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता) का उद्घाटन।
🔹 रात 8 बजे – शेठ मोतीशा पर आधारित नाटक का मंचन


28 दिसंबर: संस्कृति, खेल और मनोरंजन का महासंगम

🔸 सुबह 5:30 बजे – आज़ाद मैदान से मेराथन दौड़
🔸 सुबह 10 से शाम 5 बजेEXHIBITION: “री वाड़ी, फिर भी दिल है मारवाड़ी” (सादड़ी की महिलाओं द्वारा आयोजित)।
🔸 बच्चों के लिए ड्रॉइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता
🔸 कैरम प्रतियोगिता – अरावली बैंक्वेट हॉल।
🔸 प्रेरक वक्तव्य – प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का “Ordinary to Extraordinary” विषय पर उद्बोधन।
🔸 रात 7 बजेग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, जिसमें सुनील ग्रोवर, किकू शारदा, कृष्णा और अभिषेक दर्शकों को गुदगुदाएंगे।


29 दिसंबर: सरप्राइज, सम्मान और बॉलीवुड गाला नाइट

सुबह 11 बजेमेगा सरप्राइज इवेंट
दोपहर 12 बजे – भव्य समापन समारोह
शाम 5 बजेपारितोषिक वितरण कार्यक्रम
रात 8 बजेगाला नाइट (बॉलीवुड पार्टी), जिसमें Meet Brothers की धमाकेदार प्रस्तुति होगी।


संगठन की मजबूत नींव, अनुभवी नेतृत्व

सम्मेलन की सलाहकार समिति में
पोपटलाल सुंदेशा, चंपकलाल सोलंकी, नवरतन पुनमिया

मुख्य आयोजन समिति में
प्रदीप राठौड़, ललित करबावाला (चेयरमैन), हेमंत जैन, फतेचंद रांका, रमेश रांका, नरेश जैन (रांका), भूपेश बाफना, भरत रांका, निमित्त पुनमिया, दिलीप पालरेचा, किशोर बाफना, दिलीप सुंदेशा सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न उपसमितियों का भी गठन किया गया है।


सादड़ी का यह स्नेह सम्मेलन न केवल समाज को जोड़ने का माध्यम बनेगा, बल्कि सांस्कृतिक एकता, युवा सहभागिता और सामाजिक समृद्धि का नया इतिहास रचेगा।

  • सादड़ी से बड़ी खबर – तीन दिन, एक समाज, अनगिनत यादें!

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button