टुंडी न्यूज
जंगली हाथियों ने पश्चिमी टुण्डी में मचाया कोहराम, पीड़ित परिवार से मिले भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गोविन्द टुडू

18 दिसम्बर रात को पश्चिमी टुण्डी में पीरटांड होते हुए जंगली हाथियों का प्रवेश हुआ … टुण्डी के दलुगोडा के रामलाल मुर्मू के एक मकान को तोडफोड किया तथा घर में रखे धान को भी खा गया… हाथियों ने दिवाल तोड़कर घर में प्रवेश किया… घर में सो रहे बच्चे बाल बाल बच्चे… ।
घर के मुखिया रामलाल मुर्मु काम करने बाहर गये थे घर में सिर्फ उन्की पत्नी चंदोली मुर्मू, पुत्री संजोती कुमारी 11वर्ष, सेवान्ती कुमारी 8 वर्ष, समिता कुमारी 3 वर्ष सोये हुए थे..।

घटना की खबर सुनते ही अहले सुबह भाजपा के टुण्डी मंडल अध्यक्ष गोविन्द टुडू मौके पर पहुचे तथा घटनाक्रम की जानकारी लिया….।
गोविन्द टुडू ने वन विभाग के उच्च अधिकारी एवं प्रशासन से बात कर क्षतिपूर्ति की मुआवज़ा तथा तत्काल राहत के लिए कुछ अनाज व ठंड से राहत के लिए गर्म कपड़ा उपलब्ध कराने की बात किया….













