मीरा रोड में जैन महिलाओं की ऐतिहासिक सामूहिक सामायिक सम्पन्न

1008 जैन महिलाओं की सहभागिता से बना नया इतिहास, अनुशासन–अहिंसा का दिया सशक्त संदेश
मीरा रोड क्षेत्र में जैन समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक सामायिक का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन एवं आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में 1008 जैन महिलाओं ने एक साथ सामायिक कर धर्म, संयम एवं अहिंसा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान आमदार नरेन्द्र मेहता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज की जैन महिलाएं केवल धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अनुशासन, संस्कार और अहिंसा के मूल्यों के माध्यम से पूरे जैन समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने इस आयोजन को समाज में एकता और चेतना का सशक्त प्रतीक बताया।

इस भव्य आयोजन के मुख्य स्वागतकर्ता एवं संयोजक दिनेशजी (सेवाड़ी), भूतपूर्व नगरसेवक रहे, जिन्होंने सामूहिक सामायिक को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व और समर्पण से यह आयोजन ऐतिहासिक स्वरूप ले सका।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव एवं धार्मिक चेतना को प्रोत्साहित करना रहा। सामूहिक सामायिक के माध्यम से जैन महिलाओं ने यह संदेश दिया कि संगठित प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।













