News

मीरा रोड में जैन महिलाओं की ऐतिहासिक सामूहिक सामायिक सम्पन्न

1008 जैन महिलाओं की सहभागिता से बना नया इतिहास, अनुशासन–अहिंसा का दिया सशक्त संदेश


विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite


मीरा रोड क्षेत्र में जैन समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक सामायिक का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन एवं आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में 1008 जैन महिलाओं ने एक साथ सामायिक कर धर्म, संयम एवं अहिंसा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान आमदार नरेन्द्र मेहता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज की जैन महिलाएं केवल धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अनुशासन, संस्कार और अहिंसा के मूल्यों के माध्यम से पूरे जैन समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने इस आयोजन को समाज में एकता और चेतना का सशक्त प्रतीक बताया।

WhatsApp Image 2025 12 22 at 2.51.37 PM e1766401180926

इस भव्य आयोजन के मुख्य स्वागतकर्ता एवं संयोजक दिनेशजी (सेवाड़ी), भूतपूर्व नगरसेवक रहे, जिन्होंने सामूहिक सामायिक को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व और समर्पण से यह आयोजन ऐतिहासिक स्वरूप ले सका।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव एवं धार्मिक चेतना को प्रोत्साहित करना रहा। सामूहिक सामायिक के माध्यम से जैन महिलाओं ने यह संदेश दिया कि संगठित प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button