अरावली पर्वतमाला संकट में संगठनों का शक्ति प्रदर्शन कलैक्टर को चेतावनी

- भीलवाड़ा
प्रभुलाल लोहार
अरावली बचाओ संघर्ष समिति द्वारा अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए जिले की अनेक सामाजिक धार्मिक एवं सेवा संस्थाओं ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से अरावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन प्रतिक्रमण में पर्यावरणीय क्षति पर गंभीर चिंता जताई शहर के सूचना के अंदर चौराहे से एकत्रित होकर रैली के माध्यम से जिला कलेक्टर पहुंचे जहां धरना प्रदर्शन नारेबाजी की संगठनों ने चेतावनी दी की यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा वक्ताओं ने कहा कि अरावली केवल पहाड़ नहीं बल्कि जल पर्यावरण और आने वाली वीडियो का आधार है

जिसे किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने दिया जाए ज्ञापन सौंपने वालों में राजस्थान जाट महासभा अखिल भारतीय खटीक समाज अखिल भारतीय गाडरी समाज अखिल भारतीय गुर्जर समाज प्रांतीय तैलिक साहू महासभा श्री देव गौ सेवा संस्थान राष्ट्रीय गौ सेवा वाहिनी संघ संजय कॉलोनी माहेश्वरी समाज संस्थान श्री गोपाल गौशाला दशनाम गोस्वामी समाज विकास संस्था श्री देव गौ सेवा संस्थान क्षत्रीय हितकारिणी महासभा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा जन्नत 4 बेजुबान आश्चर्य जीव सेवा संस्थान से यूथ कांग्रेस एवं अखिल भारतीय प्रजापति कुमार समाज सेवा संस्थान सहित अन्य संगठन शामिल रहे संगठनों ने प्रशासन से अरावली क्षेत्र के संरक्षण हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग की










