टुंडी प्रखंड युवा कांग्रेस पद पर नईम अंसारी निर्वाचित युवाओं में खुशी की लहर

- टुण्डी
कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर डिजिटल चुनाव कराए जाने के उपरांत टुण्डी प्रखंड के लछुरायडीह गांव निवासी नईम अंसारी ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ कर भारी मतों से युवा प्रखंड अध्यक्ष पद पर काबिज हुए जहां युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और अपने चहेते उम्मीदवार को जीत की खुशी में रंग अबीर गुलाल एवं आतिशबाज़ी करते हुए खुशी मनाई। प्राप्त समाचार के अनुसार केन्द्रीय नेतृत्व के आदेश पर डिजिटल चुनाव का निर्देश जारी होते ही कई युवा कांग्रेसी नेता इस दौड़ में कूद पड़े और अच्छी फील्डिंग के बावजूद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा और आखिरकार नईम अंसारी ने बाजी मार कर निर्वाचित घोषित हुए और इनकी जीत हासिल करने पर युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बताते चलें कि नईम अंसारी अपने प्रतिद्वंदी मोफिजुदीन को कई गुना वोटों से हराकर प्रखंड युवा कांग्रेस पद अपने नाम करने में सफल रहे।इनकी जीत की खबर मिलते ही धनबाद कांग्रेस कमिटी ने आभार जताया है एवं गांव में खुशी का माहौल है तथा लोगों ने कहा कि इनकी जीत होने पर कांग्रेस एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरेगा।













