आक्रोश आग और आवाज भीलवाड़ा से उठा बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ विरोध फूंका पुतला

भीलवाड़ा लूनिया टाइम्स ऑफ इंडिया संवाददाता प्रभुलाल लोहार
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सूचना केंद्र चौराहे पर प्रतीकात्मक पुतला दहन कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मानवाधिकारों की रक्षा और पीड़ित हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाएं गंभीर चिंता का विषय है धार्मिक स्थलों पर हमले सामाजिक उत्पीड़न और सुरक्षा का माहौल खत्म होना चाहिए परिषद में भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठाने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान एकता और न्याय से जुड़े तारों के साथ संदेश दिया गया कि अत्याचार के खिलाफ आवाज लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से बुलंद की जाएगी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।












