चिमनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को वितरित की गई जैकेटें

शीत ऋतु में गरीब बच्चों का सहारा बनी भावना फाउंडेशन – सिंधल
चिमनपुरा। दिसंबर माह में बढ़ती ठंड का सबसे अधिक असर अनुसूचित क्षेत्र के गरीब एवं वंचित परिवारों के बच्चों पर पड़ता है। आर्थिक अभाव के चलते कई बार बच्चों के पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हो पाते, जिससे उनकी नियमित विद्यालय उपस्थिति भी प्रभावित होती है।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चिमनपुरा के संस्था प्रधान मदन सिंह सिंधल ने बताया कि शीत ऋतु के दौरान यह चिंता बनी हुई थी कि बच्चे बिना ठंड की परेशानी के नियमित रूप से विद्यालय आ सकें। इसी उद्देश्य से उन्होंने ठंड से बचाव के लिए सहयोग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उनके ही पूर्व छात्र यश लोहार सादड़ी में भावना फाउंडेशन का संचालन कर रहे हैं।
संस्था प्रधान द्वारा संपर्क किए जाने पर भावना फाउंडेशन ने सेवा भाव दिखाते हुए विद्यालय के लिए सहयोग का प्रस्ताव तुरंत स्वीकार कर लिया। इसके अंतर्गत विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए जैकेटों की व्यवस्था की गई और आज विद्यालय परिसर में सभी बच्चों को जैकेट वितरित की गईं।

नए वर्ष से पहले मिला स्नेह का उपहार
जैकेट पाकर सभी बच्चे अत्यंत प्रसन्न नजर आए। नए वर्ष के आगमन से पूर्व मिले इस ठंड से बचाव के उपहार ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। अभिभावकों ने भी इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे बच्चों के लिए बेहद उपयोगी बताया।
भविष्य में भी सेवा का आश्वासन
इस अवसर पर भावना फाउंडेशन की ओर से यश लोहार ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जब कभी विद्यालय को सेवा कार्य के लिए आवश्यकता होगी, भावना फाउंडेशन यथासंभव सहयोग करेगी।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस सेवा कार्यक्रम के दौरान यश लोहार, हीर सिंह, कुलदीप सिंह, मोहन लाल, विक्रम सिंह सहित कई अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।












