बनेड़ा में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा 28 दिसंबर को

बनेड़ा में गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 28 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। श्याम योगी मीडिया प्रभारी गायत्री शक्तिपीठ, भीलवाड़ा ने बताया कि महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर 28 दिसंबर, रविवार को प्रातः 9:00 बजे भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा मोगरिया धर्मशाला से प्रारंभ होकर लक्ष्मी भवन तक जाएगी, जिसमें हजारों महिलाएं एवं कन्याएं मंगल कलश धारण कर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरेंगी।

इसके पश्चात सायंकाल लक्ष्मी भवन में हरिद्वार से पधारे विद्वान पंडितों द्वारा संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ को लेकर आयोजकों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्षेत्र में महायज्ञ को लेकर विशेष उत्साह का वातावरण बना हुआ है। अधिक से अधिक श्रद्धालु इस पुण्य अवसर में भाग लें, इसके लिए सभी को आमंत्रित किया जा रहा है। महायज्ञ के दौरान यज्ञ एवं यज्ञ से जुड़े सभी संस्कार निःशुल्क संपन्न कराए जाएंगे।













