बड़ी दुदनी गांव में 4 जगहों पर चोरी की वारदात से मचा हड़कंप सीसी टीवी में चोर कैद

बड़ी दुदनी गांव में एक रात में चार जगह चोरी
सीसीटीवी में कैद हुए अज्ञात चोर
उपखण्ड बाली क्षेत्र के बड़ी दुदनी गांव में एक ही रात में चार अलग-अलग स्थानों पर हुई
चोरी की वारदातों से पूरे गांव में हड़कंप और भय का माहौल बन गया है।
लगातार हुई इन घटनाओं से ग्रामीणों में गहरी चिंता व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने भद्रेश्वर महादेव मंदिर, वीर बावसी मंदिर, हिंगलाज माताजी मंदिर एवं गांव के भीमसिंह मिष्ठान भंडार को निशाना बनाया।
मंदिरों में दानपात्र व धार्मिक सामग्री तथा हिंगलाज माताजी मंदिर से मुकुट चोरी होने की सूचना है।
भद्रेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति की धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोरों की गतिविधियां कैद हुई हैं, जिसमें उन्हें धर्मशाला में प्रवेश करते हुए साफ देखा जा सकता है।
न्यूज रिपोर्टर डीके देवासी को जानकारी देते हुए ग्रामीण गणेश देवासी एवं श्यामसिंह ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण जांच में कठिनाई आ रही है।

भद्रेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष मालमसिंह द्वारा चोरी की सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घटनास्थलों का मौका मुआयना किया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
ग्रामीणों ने शीघ्र गिरफ्तारी कर गांव में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।















