
कालसांस स्कूल में विद्यार्थियों को ऊनी जैकेट वितरण
लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
उपखंड क्षेत्र की खेड़लिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालसांस में मंगलवार को शीतलहर के मद्देनज़र विद्यार्थियों को ऊनी जैकेट वितरित किए गए।
Related Articles
इस अवसर पर भामाशाह राजूलाल लढ़ा, रेखा लढ़ा, शिवम लढ़ा, महेश सोमाणी एवं सीमा सोमाणी द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के कुल 50 विद्यार्थियों को ऊनी जैकेट भेंट की गई।
जैकेट प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार व्यास ने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस सेवा कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व शारीरिक शिक्षक रामपुरी गोस्वामी, ओमप्रकाश दमामी, ओमप्रकाश टेलर, पूनम श्योराण, गीता कोरानी, गरिमा लढ़ा, प्रतिभा विश्नोई सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
स्थान: कालसांस, खेड़लिया ग्राम पंचायत |
श्रेणी: शिक्षा एवं सामाजिक सेवा
श्रेणी: शिक्षा एवं सामाजिक सेवा













