‘पाली सिरोही ऑनलाइन’ के संपादक पिंटू भाई अग्रवाल ने सादगी से मनाया जन्मदिन, लूनिया टाइम्स ने दी शुभकामनाएँ



-
दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कियाJanuary 30, 2025
-
होली ढूंढोत्सल का गीतMarch 6, 2025
डिजिटल पत्रकारिता की सशक्त आवाज़ पिंटू भाई अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएँ
पाली जिले के चामुंडेरी निवासी एवं लोकप्रिय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल ‘पाली सिरोही ऑनलाइन’
के संपादक पिंटू भाई अग्रवाल ने आज अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया।
उन्होंने किसी औपचारिक आयोजन या दिखावे से दूर रहते हुए, मित्रों, शुभचिंतकों और पाठकों की शुभकामनाएँ सहज रूप से स्वीकार कीं।
पाली सिरोही ऑनलाइन आज सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में पाठकों और फॉलोअर्स से जुड़ा हुआ डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो पाली और सिरोही जिले की खबरों को तेज़ी और विश्वसनीयता के साथ प्रस्तुत करता है।
पिंटू भाई अग्रवाल ने स्थानीय समस्याओं, ग्रामीण अंचलों की आवाज़ और आमजन से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा दी है।
निष्पक्ष, संतुलित और तथ्यपरक रिपोर्टिंग के कारण उन्होंने क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिस पर पाठकों का निरंतर विश्वास बना हुआ है।
लूनिया टाइम्स न्यूज़ परिवार की ओर से पिंटू भाई अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
ईश्वर से कामना है कि वे सदैव स्वस्थ रहें और समाज व पत्रकारिता के क्षेत्र में इसी समर्पण के साथ अपना योगदान देते रहें।













