डीजे पर सख्त पाबंदी, रविवार तक मूर्ति विसर्जन का निर्देश

सरस्वती पूजा के मद्देनज़र टुण्डी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
टुण्डी | 20 जनवरी रिपोर्ट: दीपक पाण्डेय
वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार टुण्डी थाना परिसर में बुधवार दोपहर सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में पूजा के दौरान शांति, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर कई अहम और जनहित से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय ने शांति समिति के सदस्यों एवं विभिन्न पूजा समितियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन हर हाल में रविवार तक संपन्न कर लिया जाए।

अंचलाधिकारी सुरेश कुमार वर्णवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्य मार्ग पर पूजा का आयोजन नहीं किया जाए। यदि किसी कारणवश ऐसा करना आवश्यक हो तो प्रशासन की अनुमति और सहयोग से ही आयोजन किया जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर ने भी बैठक को संबोधित करते हुए सभी से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर, एसआई गवरियल बाखला, सिकंदर हेंब्रम, भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह, तिलक मंडल, झामुमो नेता जलील अंसारी, रूस्तम काजी, संतूलाल किस्कू, शहादत अंसारी, भागीरथ महतो, शहजाद अंसारी सहित बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।













