Short News
सरस्वती शिशु निकेतन रेबारियो की ढाणी सादड़ी में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मेलन संपन्न
विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु निकेतन रेबारियो की ढाणी सादड़ी में दादा- दादी, नाना- नानी सम्मेलन संपन्न हुआ.
दादा- दादी, नाना- नानी सम्मेलन में मुख्य अतिथि नगाराम जाट, विशिष्ट अतिथि जगदीश जाट, सवाराम देवासी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि नगाराम ने अपने विचार प्रकट
करते हुए बताया कि माता-पिता के बाद
दादा दादी का कर्तव्य होता है की वे छोटे
बच्चों को अच्छे संस्कार प्रेरणास्पद कहानी
सुना कर उन्हें लाभान्वित करें।
सवाराम देवासी ने मोबाइल को एक लत व बीमारी बताया तथाे बच्चों को इससे दूर रखने का आह्वान किया। वही मुख्य वक्ता मनोहर लाल सोलंकी ने परिवार में दादा-दादी के महत्व को बताया और बच्चों को धर्म की शिक्षा, मंदिर जाना, तुलसी, पीपल के पेड़ लगाना संस्कारित् परिवार, बड़ों का आदर करना सिखाना यह दादा-दादी का कर्तव्य है। साथ ही विद्या मंदिर के भैया बहनों की विशेषता से भी अवगत करवाया।
इस कार्यक्रम में कुल 26 दादा दादी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आचार्य सुरेश मीणा, कोमल देवासी, भावना मेघवाल का सहयोग रहा। अंत में शिशु निकेतन प्रभारी मुकेश कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
Good write-up, I’m normal visitor of one’s blog, maintain up the nice operate, and It’s going to be a regular visitor for a long time.