NewsShort Newsस्थानीय खबर
गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्रा, प्रजापत समाज ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा सुमेरपुर के तत्वावधान में श्री गायत्री परिवार के द्वारा रविवार को सादड़ी में कलश यात्रा निकाली गई।
पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया कि कलश यात्रा का प्रजापत समाज सहित कई लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में सादड़ी के कई विद्यालय सहित सेवाभारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्रों में अध्यनरत बालिकाओं सहित सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़े पुनाडिया आंगनवाड़ी में गोद भराई की रस्म निभाई, महिलाओं ने खुशी में मंगल गीत गाए
प्रजापत समाज के युवा संगठन अध्यक्ष एवं पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया कि श्रीयादे माता मंदिर के निकट जयेश, लक्ष्मण, संदीप, प्रवेश, मंजु, पुष्पा, विधा, राकेश, सोनु, गंगा, प्यारी, महेंद्र, चैनाराम सहित समाज बंधुओ के नेतृत्व में कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।