NewsShort Newsस्थानीय खबर
घाणेराव म्यूजियम का उद्घाटन 9 मार्च को
हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर
घाणेराव| गोडवाड़ के सुप्रसिद्ध ठिकाणा घाणेराव के प्राचीन संग्रहालय का लोकार्पण (उद्घाटन) मेवाड़ राजपरिवार के महाराजकुमार विश्वराजसिंह मेवाड़ एवं युवराणी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ के करकमलों के द्वारा दिनांक 09 मार्च, 2024 शनिवार को शुभ मुहर्त में किया जायेगा।
घाणेराव सरकार ठाकुर हिम्मतसिंह मेड़तिया एवं ठकुराणी श्रीमती सरिता कुमारी ने बताया की गोडवाड़ की राजधानी रह चुके प्राचीन कस्बे ठिकाणा घाणेराव का इतिहास बहुत ही प्राचीन एवं ऐतिहासिक रहा है.
घाणेराव सरकार ठाकुर हिम्मतसिंह मेड़तिया एवं ठकुराणी श्रीमती सरिता कुमारी ने बताया की गोडवाड़ की राजधानी रह चुके प्राचीन कस्बे ठिकाणा घाणेराव का इतिहास बहुत ही प्राचीन एवं ऐतिहासिक रहा है.
इसी से सम्बंधित प्राचीन विरासत की विषय वस्तु एवं ऐतिहासिक सामग्री को सम्पादित कर ठिकाणा घाणेराव में एक “घाणेराव म्यूजियम” नाम से संग्रहालय का निर्माण किया गया है, जिससे विश्व के देशी – विदेशी पर्यटक एवं छात्र – छात्रायें सहित आम नागरिक भी यहां की प्राचीन विरासत एवं इतिहास को और अधिक गहराई से जान पाए इसका एक सदप्रयास किया गया है.
Well I really liked reading it. This article offered by you is very helpful for accurate planning.