आदर्श विद्यालय में आचार्य अभ्यास वर्ग शुरू
- भीलवाड़ा
भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में भीलवाड़ा जिले का आचार्य अभ्यास वर्ग आज दिनांक 08 जून, शनिवार को आदर्श विद्या मन्दिर गांधीपुरी, शाहपुरा में शुरू हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाशचंन्द्र सुथार, मंत्री, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान, हीरा लाल टेलर, अध्यक्ष, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान, विशिष्ठ अतिथि विजय सिंह राणावत, सचिव, स्थानीय विद्यालय प्रबन्ध समिति रहे कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कैलाश चन्द्र सुथार ने सभी प्रतिभागी आचार्य/दीदी को विद्या भारती की कार्य योजना से अवगत करवाते हुए कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य ज्ञानवान, संस्कारवान एवं चरित्रवान नागरिकों का निर्माण करना है.
विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी अशासकीय संस्था है जो भारत में अलग-अलग नाम से संचालित है पूरा नाम विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान है। इसकी स्थापना सन् 1977 में हुई थी साथ ही विद्या भारती के चार आयाम विद्वत परिषद, शोध, पूर्व छात्र परिषद और संस्कृति बोध परियोजना बताए कार्यक्रम का संचालन गणपत सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में देवराज सिंह राणावत, जिला सचिव, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान दुर्गा लाल जांगिड़ ,सह जिला सचिव, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान मुकेश तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति घनश्याम सिंह राणावत, सदस्य, विद्यालय प्रबन्ध समिति मौजूद रहे वर्ग संयोजक दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया कि इस आचार्य अभ्यास वर्ग में 55 आचार्य एवं 59 दीदी सहित कुल 114 आचार्य/दीदी भाग ले रहे है इस सात दिवसीय पूर्ण आवासीय वर्ग का समापन 14 जून का किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में मुकेश तोषनीवाल द्वारा सभी आगन्तुको का आभार प्रकट किया।