ABVP नोहर ने मनाया 77 वा स्थापना दिवस
नोहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77 वा स्थापना दिवस यहां स्वामी समाज भवन में मनाया गया

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारतमाता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता परिषद के जिला प्रमुख प्रो सुरज स्वामी ने संगठन की स्थापना उद्देश्य एवं रीतिनीति की जानकारी देते हुए कहा कि यह संगठन अनुशासित संगठन है और किसी भी राजनैतिक दल का अनुगामी नहीं है।यह संगठन शुद्ध रूप से राष्ट्रवाद का समर्थक है जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से प्रो. बलराज मधोक व प्रो .यशवंत राव केलकर द्वारा मुंबई में की गई।
इस अवसर पर भारतमाता आश्रम के महंत रामनाथ अवधूत व डॉ .प्रो. हरीश सबलानिया ने भी पर्यावरण, वृक्षारोपण, युवा वर्ग में बढ़ती नशा प्रवृति, समरसता भाव, नागरिक कर्तव्य, स्व का भाव इन विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा एवं कॉलेज शिक्षा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दीपक काँवलिया व सह संयोजक विनोद सिखवाल, राधे श्याम शर्मा, श्रवण रैगर, विक्रम स्वामी, राजेंद्र सिहाग, अमित सांखी, राकेश भारती, दशरथ गौड, महादेव सोनडी, विक्रम भाटी, सैनिक सुथार, अर्जुन सहू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन पूर्व सह जिला प्रमुख विक्रम महायच ने किया।