News
‘कहते हैं सब वेद पुराण वृक्षारोपण बिना नहीं कल्याण’ के संकल्प के साथ भारत विकास परिषद् ने किया पौधारोपण
- सादड़ी
दस कुओं के समान एक बावड़ी है, दस बावड़ियों के समान एक सरोवर है, दस सरोवरों के समानएक पुत्र हैं और दस पुत्रों के समान एक वृक्ष है। वेद पुराण भी कहते हैं कि वृक्षारोपण के बिना कल्याण नहीं है अतः अपनी भूल सुधारते हुए पर्यावरण का रुप संवारे। उक्त उद्गार सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली ने स्थानीय राजकीय महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि हमारी भूमि हमारा भविष्य की थीम पर पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत विकास परिषद् के प्रयास सराहनीय है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के सचिव डाक्टर गिरधारी लाल देवड़ा ने भारत विकास परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी।इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के उपाध्यक्ष शिवलाल राईका,कालूराम गोयल,राजेश देवड़ा, एडवोकेट विनोद मेघवाल के नेतृत्व में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने पौधारोपण किया तथा पौधों की सारसंभाल का जिम्मा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 5जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।