AMRIT BHARAT: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे शिलान्यास, फालना सहित राजस्थान के 55 स्टेशन शामिल
गोडवाड़ की आवाज
केन्द्र सरकार ने लांच की अमृत भारत स्टेशन योजना
AMRIT BHARAT STATION SCHEME
योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प,
प्रथम चरण में देश के 508 स्टेशन योजना में शामिल
फालना रेलवे स्टेशन सहित राजस्थान के 55 स्टेशन को
योजना में शामिल किया गया
आज पीएम मोदी वीडियो कॉंफ्रेस के माध्यम से करेंगे
योजना का शिलान्यास योजना का कुल बजट 24700 करोड़ रूपये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेहतरीन 9 वर्ष के कार्यकाल में अमृत भारत स्टेशन योजना देश के रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प को लेकर वरदान साबित होने जा रही है. रेलवे स्टेशनों का यह पुनर्विकास कार्यक्रम को अमृत भारत स्टेशन योजना नाम के तहत किया जा रहा है, जिसका बजट 24 हजार 700 करोड़ रुपये का स्वीकृत हुआ है. इस प्रोजेक्ट में 1300 रेलवे स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के तौर पर तैयार किया जाना है. इसके पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. जिसमे फालना स्टेशन के साथ राजस्थान के 55 स्टेशनों को शामिल किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉंफ्रेस के माध्यम से इस योजना का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से बताया है कि योजना के तहत शहर के दोनों किनारों पर उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं.
Tomorrow, 6th August, is a landmark day for the railways sector. At 11 AM, the foundation stone to redevelop 508 railway stations across India will be laid under the historic Amrit Bharat Station Scheme. At a cost of almost Rs. 25,000 crore, the redevelopment will revolutionize…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2023
स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी. इन स्टेशनों में यात्रियों की आधुनिक सुविधाओं का उचित ख्याल रखा जाएगा. इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने का लक्ष्य रखा गया है. दो साल के अंदर ये स्टेशन पूरी तरह से बदले नजर आएंगे. यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही ट्रेन के लोको पायलट के लिए यहां पर सभी सुविधाओं से लैस रनिंग रूम भी होंगे.
आज भारतीय रेलवे एक नया इतिहास लिखने जा रहा है. देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है.
There is noticeably a bundle to know about this. I believe you made certain good points in features also.