National News

बंगलादेश में हिन्दूओं की बर्बर हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली : आर्य समाज

  • पाली


घेवरचंद आर्य

आर्य समाज पाली का सप्ताहिक अधिवेशन रविवार को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक प्रधान मगाराम आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।


जिसमें बंगलादेश में हो रही हिन्दूओं की बर्बर हत्याओ की कठोर शब्दों में निन्दा की गई। और भारत सरकार से मांग की गई है कि अन्तर्राष्ट्रीय कुटनीति के तहत उचित कदम उठाकर हिन्दूओं की हत्या रोकी जावे। तथा उनके जान-माल की रक्षा करें।

इस अवसर पर आर्यों को सम्बोधित करते हुए आर्य समाज और आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य ने कहां की बंगलादेश में घटीत हो रही घटनाएं चिन्तनीय और दुर्भाग्य पुर्ण है, इसलिए हिन्दू धर्म और संस्कृति के रक्षण और संरक्षण के लिए हिन्दूओं को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहां की याद रखे जब तक भारत में हिन्दू बहुसंख्यक और एक जुट रहेंगे तभी हमारी धर्म संस्कृति और हम बचेंगे।
कोषाध्यक्ष शिवराम प्रजापत ने कहा कि अगले रविवार को आर्य समाज में श्रावणी उत्सव मनाया जायेगा। जिसमें आर्य वीर वीरांगनाओ को सामुहिक यज्ञोपवीत धारण करवाकर वैदिक साहित्य का स्वाध्याय करने का संकल्प दिलाया जायेगा।

इससे पूर्व आर्य समाज मंत्री विजयराज आर्य के ब्रह्मात्व में ईश्वर स्तुति शान्ति करण मंत्रों के बाद देवयज्ञ किया गया। निर्मला मेवाड़ा एवं देवेन्द्र मेवाड़ा सपत्नीक मुख्य यजमान बने। रिद्धि जांगिड़ ने आर्य समाज के नियमों का वाचन किया तत्पश्चात – तू है सच्चा पिता सारे संसार का ओम् प्यारा…….. | तू ही तू ही है रक्षक हमारा……. भजन सुनाया। शान्ति मंत्र और जयघोष के साथ आज का अधिवेशन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर आर्य समाज के संरक्षक धनराज आर्य, प्रधान मंगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, कोषाध्यक्ष शिवराम प्रजापत, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, पूर्व कोषाध्यक्ष चन्द्राराम प्रजापत, वरिष्ठ आर्य समाजी रामकिशोर लखेरा, पूनम दास वैष्णव, एडवोकेट कुन्दन चौहान, महिला आर्य समाज उपाध्यक्ष निर्मला मेवाड़ा, रिद्धि जांगिड़, आर्य वीर दल उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाड़ा, सचिव हनुमान आर्य, रविन्द्र सिंह दीपक कुमावत सिद्धार्थ जांगिड़ सहित कई जने मौजूद रहे।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

2 Comments

  1. Wow, amazing weblog format! How long have you been running a blog for? you made blogging look easy. The full look of your web site is excellent, let alone the content material!

  2. Fantastic beat ! I wish to apprentice while you amend your site, how can i subscribe for a blog website? The account aided me a acceptable deal. I had been tiny bit acquainted of this your broadcast provided bright clear idea

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:12