Crime News

मनबढूं युवक द्वारा टुंडी पत्रकार दीपक पाण्डेय पर हमला मनियांडीह थाना को किया गया सूचित

  • टुंडी

टुंडी प्रखंड के मनियांडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत चरक खुर्द निवासी मुरली मंडल ने अरवाटांड गांव के पास टुंडी पत्रकार दीपक पाण्डेय पर जानलेवा हमला किया।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज क़रीब 11:15 बजे दिन में समाचार संकलन करने अपने कैमरा मैन अभिषेक पाण्डेय के साथ फतेहपुर पंचायत के मछियारा जा रहे थे तभी घात लगाए मुरली मंडल अपने सभी साथियों के साथ जबरन मोटरसाइकिल से उतारकर मारपीट करने लगे और चैनल, कैमरा, मोबाइल, लैपटाप और नकदी दस हज़ार रुपए छिन लिया। भागे भागे किसी तरह मनियांडीह थाना पहुंच कर घटना की सूचना दिया पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा चुनावी ड्यूटी बताकर मामले को देखने की बात कहकर अपने दूसरे काम में जुट गए। कल इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी धनबाद पत्रकार संघ के शिष्टमंडल द्वारा वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद को अवगत कराया जायेगा तथा आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले की रोकथाम कैसे लगे इस पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।

IMG 20240521 WA0010

इस तरह की घटना का कारण स्थानीय प्रशासन की विफलता भी एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है वैसे टुंडी साइबर क्राईम का गढ़ माना जाता है जिससे पुलिस इसपर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। नाजायज़ पैसों को कमाईं से आज़ के युवा बेवजह किसी से भी उलझनें कर बैठते हैं जिससे पुलिस इनपर लगाम लगाने में अपने को असहाय महसूस करते हैं जिसका परिणाम यह है कि इन मनबढूं युवाओं द्वारा जो मन करे वही कर बैठते हैं जिसका परिणाम यह हुआ कि आज़ पत्रकार को भी अपमान होना पड़ा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button