Short News
कंवलियास में 15 वर्षो बाद पूज्या मैना कँवर जी मारासा का मंगल प्रवेश
गौतम सुराणा कंवलियास
आज कंवलियास में राजस्थान प्रवर्तनी साध्वी शिरोमणि भारत कोकिला पूज्या यश कँवर जी मारासा की सुशिष्या उप प्रवर्तनी प्रवचन चंद्रिका मैना कँवर जी मारसा आदि ठाणा का 15 वर्षों बाद कंवलियास में भव्य मंगल प्रवेश हुआ.
इस दौरान मंगल करणी जय यश गुरुनी के जयकारो के साथ सदर बाजार होते हुए महावीर भवन में प्रवेश किया आयोजित धर्म सभा में साध्वी ने राग देष का त्याग कर कर क्रोध रूपी कषाय का समन करते हुए अमूल्य जीवन में अधिक से अधिक धर्म आराधना करने की बात कही इस दौरान अमोलकचंद सुराणा पुखराज लोढ़ा ,मनोज पानगडिया , चंदनमल लोढ़ा धनराज भंडारी ,सुरेंद्र सुराणा, पंकज सुराणा , जितेंद्र लोढ़ा शुभम सुराणा दीपक सुराणा आनंद सुराणा सरेरी से देवकरण कोठारी भंवर बिरावत राकेश खटोड़ कुलदीप खटोड अभिषेक देशरला आदि कहीं लोग मौजूद थे अमोलक चंद सुराणा और गौतम सुराणा ने अपने विचार व्यक्त किए विदित हो की 12 जुलाई को सरेरी में पूज्या श्री का चातुर्मास हेतु भव्य प्रवेश होगा।