News
बाली ब्लॉक के मनरेगा में कार्यरत मेट संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बाली उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई व बाली विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा को ज्ञापन दिया

उपखण्ड कार्यालय बाली में बाली ब्लॉक के मनरेगा में कार्यरत मेट संघ ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बाली उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई व बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा को ज्ञापन
बाली ब्लॉक में मनरेगा कार्य के तहत लगे मेटो का भुगतान पिछले 14 माह से नहीं होने को लेकर भुगतान करने की मांग का ज्ञापन दिया गया न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी को सदलाराम देवासी आमलिया जानकारी देते हुए सदलाराम इस दौरान जेठाराम चामुंडेरी,वसनाराम बेड़ा,ताराराम बेडा,किशनलाल बेड़ा,मनीषा सेंदला,पवनी सेंदला,सुरेश कुमार कुमटिया,जोरावरसिंह चामुंडेरी, रमेश मीणा चामुंडेरी, सादलाराम आमलिया, शंकरलाल मीणा भन्दर, जगदीश प्रसाद भन्दर, सहित विभिन्न गांवो के मेट मौजूद रहे















