“बालराई आंदोलन: DNT समाज के 9 आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी, सरकार के आश्वासन पर उठे सवाल”

बालराई आंदोलन : DNT समाज के 9 आंदोलनकारी गिरफ्तार
सरकार के आश्वासन के बावजूद कार्रवाई, समाज में भारी आक्रोश
रिपोर्ट : डी.के. देवासी
पाली जिले के बालराई क्षेत्र में DNT समाज द्वारा किए गए शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के बाद आज समाज के
9 आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया है।
समाज का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा पहले यह आश्वासन दिया गया था कि आंदोलन के दौरान दर्ज
सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे, इसके बावजूद आज 17 जनवरी 2026 की सुबह पुलिस ने
थाना गुड़ा एंदला क्षेत्र में समाज बंधुओं को उनके घरों से उठाकर गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है, जब सरकार और समाज के बीच
5 फरवरी को वार्ता प्रस्तावित थी। इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
समाज का आरोप है कि यह आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है।
राष्ट्रीय पशुपालक संघ और DNT समाज का कहना है कि
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत एवं राज्य मंत्री ओटाराम देवासी
के आश्वासन पर ही समाज ने दो माह का समय दिया था, लेकिन अब सरकार ने दमनकारी नीति अपनाई है।
समाज ने सभी समाज बंधुओं से अपील की है कि वे
अधिक से अधिक संख्या में पुलिस थाना गुड़ा एंदला पहुंचें।
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो
जेल भरो आंदोलन एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए सभी लोग आंदोलन के दौरान व्यवस्था संभाल रहे थे।
इन्हें पकड़ना आंदोलन को तोड़ने की साजिश है।
गिरफ्तार समाज बंधुओं के नाम
- सादलाराम देवासी – पिचावा
- पोमाराम देवासी – बालराई
- चैनाराम देवासी – कोसेलाव
- वजाराम देवासी – बालराई
- भावाराम देवासी – किरवा
- दोलाराम जोगी – किरवा
- रमेश गाड़ोलिया – किरवा
- मोतीलाल जोगी – चाचोडी
- सरदार नाथ – खरोखड़ा















