SportsShort News

पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन राजस्थान के उपाध्यक्ष बने पाली के बंशीलाल चौहान

  • पाली

शुक्रवार को उदयपुर में राजस्थान पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें राजस्थान के समस्त जिला अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यकारिणी के चुनाव में सर्वसम्मति से पाली एसोशिएशन के सचिव बंसीलाल चौहान को उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर पाली के समस्त पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों में खुशी की जाहिर करके एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा करवाया गया।

श्री बंशीलाल चौहान के पाली पहुंचने पर आर्य वीर दल पाली के महेश बागड़ी के नैतृत्व में ऐसोसिएशन से जुड़े खेल प्रेमियों द्वारा साफा और माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पावरलिफ्टिंग संघ राजस्थान के अध्यक्ष किशोर कुमार, पाली जिला ओलंपिक संघ के सचिव राजेश पाटनेंचा , खेल अधिकारी श्री लेहरी दास वैष्णव, आर्य हुकमाराम बंजारा, मोहनलाल बंजारा, मांगी लाल आर्य, प्रकाश पीडवा, लक्ष्मण आर्य, दिलीप सिंह, कपिल, राहुल बारसा, प्रभु राम बंजारा, परवीन सिंह, रोहित कुमार, और डॉक्टर सौरभ गॉड सहित कई खेल प्रेमी मोजूद रहे।

2 Comments

  1. I like the valuable info you supply to your articles. I’ll bookmark your weblog and take a look at once more right here regularly. I’m rather sure I’ll learn many new stuff proper right here! Good luck for the next!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button