घाणेराव में एक शाम विघ्नहर्ता गणपति महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ
घाणेराव के बड़ी-बड़ी चौक में स्थित अति प्राचीन चमत्कारी गणपति मंदिर में एक शाम विघ्नहर्ता गजानंद महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया आयोजन को लेकर मंदिर को रोशनी से सजाया गया वही दिन भर महिला मंडली द्वारा गजानन महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी गई।
शाम होते-होते श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को फूल माला और प्रसाद से चढ़कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की ।रात्रि में 9:00 बजे भजन संध्या का आगाज हुआ जिसमें मनीष परिहर एंड पार्टी वह प्रभु माधव ,पंकज सुथार ने अपने स्वर लहरी से श्रोताओं को बांधे रखा भजन संध्या रात्रि 12:00 बजे तक । मंच संचालक विक्रआदीवाल ने किया, कार्यकर्ताओं ने भजन संध्या में सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार जताया।
यह भी पढ़े एडीएम के निरीक्षण में अधिकारी ही नहीं मिले, नोटिस जारी