शाहपुरा न्यूजNews

भाविप ने परिंडे वितरण समारोह का दूसरा चरण किया, 150 परिंडे वितरित किए 

शाहपुरा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

शाहपुरा में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित परिंडे वितरण का दूसरा चरण आज प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार प्रकल्प पवन बांगड़ की अध्यक्षता में तथा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ.

विशिष्ट शक्ति के रूप में नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर तथा जिला समन्वयक यशपाल पाटनी, जिला सह समन्वयक जय देव जोशी, सचिव दिलीप जैन और महिला संयोजिक इंदिरा धूपिया सहित भारत विकास परिषद के सदस्यों की उपस्थिति रही.

परिंडे

इस अवसर पर 150 परिंडे वितरित किए गए तथा नव नियुक्त सदस्यों का ऊपरणा ओढ़ाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया. अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा को भारत विकास परिषद में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया. चेतना छिपा रेनू जैन रमेश चेचानी अशोक चौधरी सुनील कोठारी नए मेंबर बनाए गए. तथा परिंदा वितरण की प्रेरणा देने वाले प्रेस क्लब अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा का स्वागत और अभिनंदन किया गया.


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

इस अवसर पर जयशंकर पाराशर नयन बाला सोमानी मधु जैन मधु नाम धराणी शंकर सिंह राठौड़ धर्मेंद्र जैन नवीद्र जैन सोनाली पोरवाल सरिता बगैरवाल अनीता टाक सुधा पारीक मीना राठौर सुनीता बलाई कैलाश गोठवाल रामेश्वर लाल बसेर भगत राम काबरा आदि कई मेंबर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हितेश शर्मा ने किया.


यह भी पढ़े 

श्रमिकों को 5000 हृदय घात से बचाव के महेश आरोग्य किट बाटेंगे

विद्या भारती के मनोहरलाल सोलंकी प्रांत स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक बाड़मेर में सम्मानित


हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े   यहां क्लिक करें


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button