मुम्बई
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से वीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। इसके पहले उन्होंने चांदनी चौक स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर चौक से चुनावी समर का शंखनाद कर ढोल और बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकाला। 2500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ वह फतेहपुरी चौक और यहां से चर्च रोड होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, चांदनी चौक सीट से मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन, रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर भी उनके साथ रहे। पुरानी दिल्ली से सीधे वह अलीपुर चुनाव कार्यालय नामांकन के लिए निकल गए।
प्रवीण खंडेलवाल ने सुवह अपने परिवार के साथ घर में ही पूजा की। इसके बाद वह समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ लाल किला स्थित प्राचीन गौरीशंकर मंदिर के लिए निकल पड़े। नामांकन यात्रा के दौरान खंडेलवाल ने कहा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के 10 विधानसभाओं में क्रमवार विकास का एक खाका तैयार किया गया है, जिसमें भविष्य की योजनाएं और उसे धरातल पर उतारने का विस्तृत प्लान है। मुझे पूरा विश्वास है कि इन सभी योजनाओं और विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र की जनता मेरा चुनाव करेगी। मैं कल भी वीजेपी का कार्यकर्ता था, आज भी हूं और सांसद बनने के वाद भी एक कार्यकर्ता के रूप में ही अपने क्षेत्र में जनता की सेवा में रहूंगा। पिछले 10 सालों में चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वीजेपी सांसद ने जो काम किया है, वह अतुलनीय है। इन कार्यों को एक अलग स्तर तक पहुंचाना मेरा काम होगा।
नामांकन यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गठबंधन है या नहीं, अभी तक समझ में नहीं आ रहा है। चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वीजेपी संगठन आधारित पार्टी है। उन्होंने लोगों से प्रवीण खंडेलवाल को वोट करने की अपील की।
कूंचा महाजनी चौक पर अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ की ओर से शंकर ठक्कर ने और ऑल इंडिया ज्वेलरी एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन केडिया एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं प्रवीण जी खंडेलवाल को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
यह भी पढ़े
महिलाए बनेगी आत्म निर्भर,आई क्यू स्पोर्ट फ्यूचर एजुकेशन द्वारा सेंटर का किया शुभारंभ
चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 5 से
One Comment