बाली चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न

- बाली
बाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई।
ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय बैठक में डॉ. वागोरिया ने विभाग में संचालित समस्त प्रोग्राम की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिसमें आयुष्मान कार्ड वितरण ड्यू ई केवाईसी पूर्ण करनें एनसीडी सी बैक फॉर्म एंट्री व एएनएम सीएचओ द्वारा स्क्रीनिंग करने व एनसीडी एमओ पोर्टल से जांच करने के निर्देश दिए तथा कार्य में कम प्रगति वाले सेक्टरों को प्रगति करने की हिदायत दी।

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एएनसी डिलेवरी टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट ब्लॉक नोडल अधिकारी नरेश जोशी ने राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान पर चर्चा की।
ब्लॉक नोडल अधिकारी सोहनलाल ने पीसीटीएस एंट्री की विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक लेखाकार कैलाश शर्मा ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति का गठन करने के निर्देश दिए तथा जेएसवाई आरएसवाई भुगतान पर चर्चा की। नारायणलाल एमएलएस ने ब्लड स्लाइड मौसमी बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी।
इस मौके पर ब्लॉक अधीन समस्त सीएचसी पीएचसी चिकित्सा अधिकारी सेक्टर हेल्थ सुपर वाइजर समस्त डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।