Local NewsShort News

बाली चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न

  • बाली

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

बाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई।

ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय बैठक में डॉ. वागोरिया ने विभाग में संचालित समस्त प्रोग्राम की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिसमें आयुष्मान कार्ड वितरण ड्यू ई केवाईसी पूर्ण करनें एनसीडी सी बैक फॉर्म एंट्री व एएनएम सीएचओ द्वारा स्क्रीनिंग करने व एनसीडी एमओ पोर्टल से जांच करने के निर्देश दिए तथा कार्य में कम प्रगति वाले सेक्टरों को प्रगति करने की हिदायत दी।

WhatsApp Image 2024 06 29 at 10.26.26
बाली चिकित्सा विभाग की बैठक में दिशा निर्देश देते हुए।

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एएनसी डिलेवरी टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट ब्लॉक नोडल अधिकारी नरेश जोशी ने राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान पर चर्चा की।

ब्लॉक नोडल अधिकारी सोहनलाल ने पीसीटीएस एंट्री की विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक लेखाकार कैलाश शर्मा ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति का गठन करने के निर्देश दिए तथा जेएसवाई आरएसवाई भुगतान पर चर्चा की। नारायणलाल एमएलएस ने ब्लड स्लाइड मौसमी बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी।

इस मौके पर ब्लॉक अधीन समस्त सीएचसी पीएचसी चिकित्सा अधिकारी सेक्टर हेल्थ सुपर वाइजर समस्त डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button