NewsVIDHYA BHARATI NEWS

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक, खुडाला फालना में बोर्ड कक्षा संकल्प कार्यक्रम सम्पन्न

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

फालना, राजस्थान | विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, खुडाला फालना में बोर्ड कक्षा के छात्रों के लिए संकल्प कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में संकल्प, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना था।

WhatsApp Image 2025 07 17 at 5.54.10 PM

🔸 दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गसिंह राजपुरोहित (राष्ट्रीय संयोजक, शारीरिक शिक्षा एवं संस्कृति बोध परियोजना, विद्या भारती), हरिपाल शर्मा (अध्यक्ष, प्रबंध समिति फालना), किशनाराम विश्नोई (संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख, जोधपुर), तथा सुरेश कुमार मालवीय (सचिव, आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली) ने मां भारती, मां शारदा एवं ओम् की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

WhatsApp Image 2025 07 17 at 5.54.20 PM

🔸 मुख्य वक्ता का मार्गदर्शन

मुख्य वक्ता दुर्गसिंह राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा:
“भारतीय संस्कृति और सभ्यता विश्व की सर्वश्रेष्ठ धरोहर है। जीवन में वही व्यक्ति सफल होता है जिसका लक्ष्य स्पष्ट हो और उसके लिए दृढ़ संकल्प हो।”
उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने के लिए नियमित दिनचर्या और सतत स्वाध्याय अनिवार्य है। संकल्प से ही लक्ष्य प्राप्त होते हैं।

🔸 संकल्प की शपथ एवं विद्यार्थियों की सहभागिता

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्री मनोहर रावल ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत व परिचय करवाया। इसके पश्चात उन्होंने बोर्ड कक्षा के भैया-बहिनों को संकल्प दिलवाया।
सभी छात्रों ने अपने-अपने संकल्प को लिखित रूप में मां शारदा के समक्ष अर्पण किया और श्रेष्ठ परिणाम लाने का लक्ष्य निर्धारित किया।

WhatsApp Image 2025 07 17 at 5.54.12 PM

🔸 अभिभावकों और आचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और आचार्य बंधु-भगिनी की उपस्थिति रही, जिनमें किरण सिंह, पोमाराम, रमेश कुमार, गणपत कुमार, हितेश कुमार, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, लक्ष्मणलाल, जयेश कुमार, मुकेश कुमार, मंजू प्रजापत, ललिता रावल, निकिता शर्मा, सपना सोलंकी, भावना देवासी, मंजू सुथार, सुंदर कुमारी, वंदना राव, अंकिता गोस्वामी प्रमुख रूप से शामिल थे। विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति और संकल्प के स्वर से गूंज उठा, जिसने सभी उपस्थितों को प्रेरणा और आत्मबल से भर दिया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button