Breaking NewsNewsShort News
सहारा श्रीसुब्रत रॉय का निधन, लाखो निवेशकों को लगा धक्का, देश भर की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारा श्री रॉय के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!
मुंबई के कोकिला बहन अस्पताल में सहारा श्री सुब्रत रॉय ने अंतिम सांस ली।
देश भर की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, 75 वर्ष के थे सुब्रत राय, लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।
मंगलवार रात 10 बजे सहारा श्री कोकिला बहन अस्पताल में अंतिम सांस ली, कई तरह की बीमारियों के चलते रविवार को उनको मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से सहारा श्री सुब्रत रॉय ने इस दुनिया से विदाई ले ली. उनके निधन के पश्चात उन हजारो मध्यमवर्गीय परिवारों में चिंता व्याप्त होगी। जिनके केन्द्र सरकार ने सीआरसीएस पोर्टल पर रिफंड आवेदन यह कहकर रिजेक्ट कर दिया की आपकी डिटेल हमारे पास उपलब्ध डिटेल से मेल नहीं खा रही है। वही आपको बता दे की सहारा श्री सुब्रत राय के निधन से पूरा देश स्तम्भ है, देश के कई प्रमुख राजनीतिज्ञ बॉलीवुड स्टार सहित बिजनेस टाइकून ने उनके निधन पर श्रदांजलि अर्पित की है.
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारा श्री रॉय के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!
सपा प्रमुख यादव ने जताया दुःख
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुब्रत रॉय के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया की सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की और उनका सहारा बने. हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं.
सहारा श्री सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार
सूत्रों के अनुसार सहारा श्री सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार गुरुवार को लखनऊ में किया जाएगा, सहारा समूह के अनुसार उनके पार्थिव शव को आज बुधवार को लखनऊ ले जाया जाएगा.
सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का निधन
सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का मंगलवार (14 नवंबर 2023) को मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 75 साल के थे. पूरा देश जानता है की रॉय ने खुदरा, रियल एस्टेट और वित्तीय सेवा क्षेत्रों में अपनी ब्रांड को एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य के रूप में स्थापित करने वाले सफल बिजनेस टाइकून थे. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति पहुंची है.
जैसे जैसे हमे नवीन जानकारी उपलब्ध होती है, हम इस न्यूज को अपडेट करते रहेंगे। अपडेट रहने के लिए इस न्यूज को चैक करते रहे।