Newsबड़ी खबर

पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ी में केरियर डे एवं करियर मेले का आयोजन

Career day and career fair organized in PMShri Government Higher Secondary School, Sevadi

संस्था प्रधान श्रीगोपाल पारीक ने बताया की राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केरियर डे का आयोजन किया गया इस वर्ष कॅरियर डे के साथ करियर मेले का भी आयोजन किया गया.

  • राजकीय विद्यालय में कॅरियर डे और करियर मेले में 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों को आगामी भविष्य निर्माण हेतु करियर काउंसलिंग की गई. इस अवसर पर विभिन्न काउंटर लगाकर करियर परामर्श दिया गया बच्चों को साक्षात्कार परामर्श दिया गया.

विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय में किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह सांदू अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाली रहे विशिष्ठ अतिथि एसडीएमसी सदस्य गाजी का कंडिया रहे. विद्यार्थियों हेतु विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए जिसमें स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमल शर्मा स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सालय के अधिकारी डॉक्टर निर्मल शर्मा कृषि पर्यवेक्षक दिलीप सरेल स्थानीय पुस्तकालय संचालक कमलेश खेल विशेषज्ञ वकील सखाराम देवासी आदि ने अपने विचारों से विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण के अवसर किस प्रकार प्राप्त होते हैं की जानकारी दी.

इस अवसर पर विद्यालय में स्किल डेवलपमेंट हेतु एल&टी कंपनी के स्किल गाइड प्रभारी सूरज पालीवाल ने अपनी कंपनी एल&टी में विभिन्न जॉब  अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को बताया तथा कहा की स्कील डेवलपमेंट से ही कैरियर निर्माण किया जा सकता है. मारवाड़ ग्रामीण बैंक के प्रबंधक प्रवीण कुमार जेमन ने बैंक द्वारा रोजगार के अवसरों पर अपना उद्बोधन दिया। सरपंच प्रतिनिधि लालाराम चौधरी ने इंडियन पालिटी में कैरियर निर्माण पर विद्यार्थियों को जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन दलपत राज चौधरी एवं रुपाराम ने किया विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने में स्टाफ सदस्य भलाराम जुगल किशोर लीला पवार बलवीर सिंह हितेश माली पूजा गोचर गजेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह कनक राज कैलाश शर्मा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक मेहमानो एवम विषय विशेषज्ञ का धन्यवाद अर्पित किया।

यह भी पढ़े     विधायक राणावत ने सरपंच राईका के जन्मदिन पर मुंह मीठा कर बधाई दी

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. magnificent post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector do not notice this. You must continue your writing. I am confident, you have a huge readers’ base already!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button