Newsबड़ी खबर

10 जनवरी को कैट अयोध्या भेजेगा 2100 टीन खाद्य तेल

मुम्बई/ललित दवे
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी बनने वाले भक्तों और दर्शनार्थियों हेतु 2 माह तक चलने वाले राम रसोई अन्न क्षेत्रों के संचालन हेतु राम मंदिर ट्रस्ट के आदेश पर धर्म यात्रा महासंघ और विहिप के तत्वावधान में अयोध्या भेजे जा रहे, 2100 पीपे खाद्य तेल की भेंट को 10 जनवरी को राज्यपाल कलराज मिश्र हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी, धर्मयात्रा महासंघ के संरक्षक सुरेश पाटोदिया, महामंत्री शंकर झालानी एवं अन्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर आमंत्रित किया, सुरेश पाटोदिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभु श्रीराम की असीम अनुकम्पा से छोटी काशी जयपुर के धर्मानुरागी भक्तों को भव्य राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भोजन प्रसादी सेवा में योगदान प्रदान करने और राम-काज में निम्मित बनने का अनुपम अवसर प्राप्त हुआ है, इसके लिए धर्मयात्रा महासंघ व समस्त धर्मानुरागी भक्त राम मंदिर ट्रस्ट का हार्दिक आभार प्रगट करते हैं.
भक्तों के सहयोग से एकत्रित 2100 तेल के टीन की इस भेंट को 10 जनवरी को श्री गंगामाता मंदिर चांदपोल बाजार जयपुर से पूजा अर्चना के बाद श्रीराम रथ के नेतृत्व में भव्य झांकियों और महानगर के समस्त साधु संत, महंत और धर्माचार्यों के पावन सानिध्य में और प्रदेश के प्रमुख राजनेताओं और हजारों भक्तों की उपस्थिति में विशाल शोभायात्रा को राज्यपाल अयोध्या प्रस्थान हेतु हरी झंडी दिखाएंगे।
राज्यपाल कलराज मिश्र और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार मुलाकात के वक्त गोकुल माहेश्वरी, सुरेश पाटोदिया कैट के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button