News

संत नामदेव 754 वीं जन्मोत्सव पर 101 साईकिल यात्रा 

संत नामदेव 754 वीं जन्मोत्सव

 

झूंठा ब्यावर/रायपुर – झूंठा संत नामदेव की 754वीं जन्मोत्सव पंढरपुर (महाराष्ट्र) से कुखन (पंजाब) साइकिल का झौंठा ग्राम सांवला जी मंदिर झौंठा यात्रा का स्वागत किया गया। 101 साइकिल यात्री जिसमें महिला साइकिल यात्री भी शामिल थी। झुंठा ग्राम पहुंचने पर नामदेव भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ साईकिल यात्रा का स्वागत किया। यात्री साइकल समाज सहित बंध्याओ की उपस्थिति में भगवान की पूजा का शुभारंभ हुआ। श्री सांवला जी मंदिर ट्रस्ट झुठा ग्राम की नवगठित संस्था द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

लेकर दूसरा दिन साइकल यात्रा झून ग्राम से धर्मनगरी कुशलपुरा डिपो, जहां नामदेव छीपा समाज कुशलपुरा डीजे एवं फूलों द्वारा स्वागत किया गया। डीजे के साथ भगवान की रथ यात्रा गांव में निकाली गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नवरतमल छींपा ने ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाज बंधुओं की भारी संख्या में मौजूद रही। है


इस मौके पर प्रकाशचंद भराडिया,नवरतनमल छीपा, रामगोपाल पंवार प्रमोदकुमार राठौड़,गोविन्दलाल भाटी,पारसमल परिहार,घनश्याम नेनीवाल,श्यामलाल पाटनेचा, बंशीलाल मेइतवाल, गोरधनलाल भराड़िया, रामप्रकाश पायक,श्यामलाल टांडी,तुलसीराम गेहलोत,जवरीलाल राठौड़,पारसमल पाटनेचा,सुखदेव टांडी,सुनील भराड़िया ,पारसमल चौहान, रामप्रकाश चौहान, गोपाल पंवार, मानप्रकाश डूडलिया,रमेशचंद भराडिया,नरसिंहलाल भाटी,पारसमल मेड़तवाल,श्रीकांत टांडी,कंचन टांडी,अध्यक्ष युवा संगठन श्री धीरज मेइतवाल,अध्यक्ष विठ्ठल गौ सेवा दिलीप कुमार छीपा दिनेश कुमार छीपा,ढगलराम छीपा, इत्यादि समाज बंधु उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button