भीलवाड़ा न्यूज
मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर नमित मेहता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलक्टर नमित मेहता सहित सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा को “विश्व जनसंख्या दिवस” पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान
प्रशस्ति पत्र और जिला स्वास्थ्य समिति को 9 लाख का चेक देकर किया सम्मानित
सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में जिले की टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप भीलवाडा जिले ने राज्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। परिवार कल्याण क्षेत्र में इस उत्कृष्ट उपलब्धि के अर्जित करने पर जिला कलक्टर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा निजी चिकित्सालय संस्थानों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वात्सलय अस्पताल को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
I’m also commenting to let you understand of the exceptional experience my wife’s child undergone reading through your blog. She picked up some details, not to mention how it is like to have an incredible coaching heart to make the others smoothly completely grasp chosen grueling issues. You actually exceeded my desires. Thank you for presenting the important, trusted, informative as well as unique thoughts on your topic to Tanya.