Short News

थाना चमनगंज क्षेत्र में तकिया पार्क चौकी अंतर्गत दीवार गिरने पर बच्चा और एक महिला दबे

child and woman buried under wall when collapsed

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की खास रिपोर्ट

दिनांक 4.8.2024 को मकान नंबर 88/177 जिसके मालिक असगर अली पुत्र आशिक अली है, जिसके प्रथम तल पर मो. सलीम पुत्र इमाम अली किराए पर सपरिवार रहते थे, बिल्डिंग बहुत पुरानी है जिसके प्रथम तल पर एक बड़ा सा पीपल का पेड़ था जो आज हवा के झोंके से जिस दीवार में उगा था जो रास्ते में गिर गया है, जिससे रास्ते से गुजर रहे रफीका पत्नी रईस 65 वर्ष, मिजवा पत्नी साजिद 28 वर्ष, मोहम्मद पुत्र साजिद उम्र 05 माह निवासी 88/176 चमनगंज घायल हो गये हैं जिन्हे हैलट में भर्ती कराया गया है।

IMG 20240805 WA0050

उक्त पीपल के पेड़ के दीवार सहित गली में गिरने से दूसरे तरफ के फैयाज पुत्र गुलाब नबी निवासी 88/162 चमन गंज का एक रूम क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस बल मौजूद है। शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button