News
कांबेश्वर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक और बस में भिड़ंत, 10 से 15 लोगो के घायल होने की आशंका
उपखण्ड बाली क्षेत्र में रघुनाथपुरा क्षेत्र मैं उसी बस में शिवगंज से जा रहे थे सिरोही पुलिस कॉन्स्टेबल श्यामसिंह चौहान दूदनी भी उसी बस से शिवगंज जा रहा थे.
गनीमत रही किसी को ज्यादा गंभीर चोट नही आई पुलिस श्यामसिँह चौहान दुदनी द्वारा बेड़ा चौकी व एम्बुलेंस को कॉल कर तुरंत मौके पर बुलाया गया न्यूज़ डीके देवासी को जानकारी देते हुए बताया की एम्बुलेंस लेट आने के कारण घायल व्यक्तियों को स्थानीय वाहनों से जिला अस्पताल शिवगंज भेजा गया बेड़ा पुलिसकर्मी समय पर मौके पर पहुँच गए उसी बस से अवकाश के दौरान घर पर आए हुए थे उसी बस में सिरोही पुलिस के जवान श्यामसिंह दूदनी भी निजी काम से शिवगंज जा रहे थे जिन्होंने तुरंत घायलों को बस से निकाल कर स्थानीय वाहनों से जिला अस्पताल शिवगंज भेजा बेड़ा चौकी पर फोन से सूचित करते ही पुलिस मौके पर पहुची।
Loading ...
I will right away grab your rss as I can not find your email subscription link or e-newsletter service. Do you have any? Kindly let me know so that I could subscribe. Thanks.