Short NewsNews

पार्षद रमेश प्रजापत वार्डवासियों के लिए उम्मीद की किरण बने

पार्षद प्रजापत ने सरकारी योजनाओं को वार्डवासियों तक समय पर पहुंचा कर योजनाओं और लोगों के बीच की दूरी को पाटने का बीड़ा उठाया है।

पार्षद-रमेश प्रजापत नगरपालिका सादड़ी अध्यक्ष-श्री श्रीयादें प्रजापति युवा संगठन सादड़ी
पार्षद रमेश प्रजापत ने वार्डवासियों के आयुष्मान कार्ड केवाईसी और विश्वकर्मा योजना जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजना में योग्य आवेदको से आवेदन फॉर्म भरवाए।
पार्षद प्रजापत डोर टू डोर जाकर पात्र लोगो के आवेदन फॉर्म भरवाते हुए

नगरपालिका क्षेत्र के कई वार्ड ऐसे है जहां वार्डवासी सरकारी योजनाओं की जानकारी से लैस होकर अभावग्रस्त जीवनयापन कर रहे है। वार्ड पार्षद की अपने वार्डवासियों के प्रति सकारामक भूमिका लोगो का जीवन बदल सकती हैं। चाहे वह आयुष्मान कार्ड हो या सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ की पहल, विभिन्न योजना में लाभार्थी को समय पर तथा बिना किसी अवरोध के योजना का लाभ दिलाना वार्डपार्षद का दायत्व होता है| पार्षद रमेश प्रजापत यह दायत्व पूरा करने में कभी पीछे नहीं रहे।
निःसंकोष रूप से यह कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी की पार्षद रमेश प्रजापत मिलनसार व्यवहार और सबकी मदद करने की सच्ची इच्छा के साथ उत्कृष्ट वार्ड पार्षद में से एक है।

यह भी पढ़े   राणकपुर सूर्य मंदिर में सामूहिक सूर्य-नमस्कार प्रदर्शन संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button