शिक्षा मंत्री की बैठक में निर्णय, हर छात्र से लगवाएंगे परिवार के सदस्यों जितने पौधे
- पाली
पाली शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को कलेक्टर में अधिकारियों की बैठक ली उन्होंने विभागों को समय बद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिए।
कार्य में कोताही बरतने पर कार्यवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने पर्यावरण को लेकर अभियान को धरातल पर लाने की तैयारी की हैं। पहले चरण में पंचायत राज विभाग को जिला परिषद सी ई ओ को नोडल अधिकारी बनाया है। पौधारोपण के साथ देखभाल भी होगी। मनरेगा के श्रमिक उपलब्ध होंगे। जियो ट्रैकिंग करेंगे । प्रत्येक छात्र को परिवार के सदस्यों जितने पौधे लगाने का टास्क देंगे। ताकि वो इमोशनल रुप से जुडकर देखभाल कर सके।
अम्बेडकर भवन, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, पंचायत राज विभाग में विभिन्न स्वीकृत कार्य व प्रगतिरत कार्य की स्थिति एम पी, एम एल ए लेड में स्वीकृति प्रकिया प्रशासनिक स्वीकृति तकनीकी स्वीकृति प्रक्रिया व वित्तीय स्वकृति के समय सीमा के निर्धन के बारे में निर्देश दिए। १५ वें वित्त आयोग के व्यय विवरण पानी, बिजली की गर्मी के समय में स्थिति के बारे में जानकारी लेकर निर्देश संबंधी अधिकारियों को दिए।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने वर्तमान समय में गर्मी देखते हुए चित्र में पानी बिजली के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए इस मामलों में अधिक सवेदनशीलता के साथ कार्य कर ने लिए कहां। विधायक केसाराम चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान ने अपने क्षेत्र में बिजली समस्या की जानकारी दी।