
- देवली कलां
दिलीप चौहान
बिलाड़ा उपखंण्ड क्षेत्र में राजस्थान द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही तिरंगा यात्राओं के तहत बिलाड़ा मे तिरंगा रैली का आयोजन एवं उपपरिवहन कार्यालय बिलाड़ा का का उद्धघाटन समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद पीपी चौधरी और बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद बर्रा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पृथ्वीराज खोखर, पीपाड़ देहात के अध्यक्ष रवि नैन,डांगियावास मंडल के अध्यक्ष हुकम सिंह और सभी मोर्चा के अध्यक्ष वह भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा मोर्चा राजस्थान द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही तिरंगा यात्राओं के तहत बिलाड़ा मे तिरंगा रैली का आयोजन किया। और उप परिवहन कार्यालय का उदघाटन किया गया।
राजस्थान पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ बिलाड़ा के तत्वाधान में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ,पाली सांसद पीपी चौधरी एवं बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग को ज्ञापन सौपाकर राजस्थान में कार्यरत करिबन चौबीस हजार पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ बिलाड़ा के तत्वाधान में संविदा कर्मियों को राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 के अंतर्गत तीन वर्ष की सेवा पूर्ण होने वाले संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ बिलाड़ा के अध्यक्ष देवी सिंह देवल के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा एवं सांसद लोकसभा क्षेत्र पाली पी पी चौधरी एवं बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग को ज्ञापन सौंप कर संविदाकर्मियों को नियमित करवाने की मांग पत्र सौंपा कर इन्होने संविदाकर्मियों कि समस्या से अवगत कराया। इस दौरान अध्यक्ष देवी सिंह देवल,उपाध्यक्ष अरविंद दाधिच,बजरंग प्रसाद दाधिच, प्रवीण दाधिच ,देवसिंह परिहार, सुन्दर लाल प्रजापत,आनन्द कुमार आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहें।
I am really impressed with your writing skills as neatly as with the format to your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it is rare to look a nice weblog like this one today!