उत्तर प्रदेशShort News

उप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण का किया आवाह्न

उप मुख्यमंत्री ने पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं जन अभियान (एक पेड़ मॉ के नाम) के तहत हरिशंकरी पौधारोपण किया

रिपोर्ट – विजय शुक्ला प्रयागराज

कौशाम्बी

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम, टेंवा में वन विभाग द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिशंकरी (पीपल, पाकड़ एवं बरगद) पौधारोपण कर पारिस्थितिक संतुलन तथा पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिए आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पौधों के संरक्षण के प्रति आवाह्न किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी, पूर्व विधायकगण संजय गुप्ता व लाल बहादुर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी श्रीमती कविता पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

One Comment

  1. This design is steller! You obviously know how to keep a reader amused. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Excellent job. I really enjoyed what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button