Religious
सीरवी आईजी नवयुवक मंडल की पहल, सावन सोमवार की शाम महादेव के नाम
गोड़वाड़ की आवाज
पिछले सोमवार (31/07/23) की तरह दिनाक 07/08/23 को द्वितीय श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन पर्व पर सीरवी आईजी नवयुवक मण्डल बाली द्वारा एक शाम भोलेबाबा के नाम का कार्यक्रम जेकलजी धाम बाली में रखा गया जिसमे मण्डल द्वारा प्रसाद व्यवस्था भी रखी गई।
कार्यक्रम में कई संख्या में श्रद्धालुओ ने उपस्थिति दर्ज करवाई एव भक्तो ने मध्यरात्रि तक भजनों का लाभ उठाया।