EDUCATIONNewsSCHOOLराजस्थान

बसंत पंचमी पर शिक्षा मंत्री ने किया सूर्य नमस्कार के पोस्टर का विमोचन

शिक्षक संघ राधाकृष्णन की छात्र हित में पहल

विद्यालयों में सूर्य नमस्कार प्रारंभ करने के निर्णय का स्वागत करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना ने सूर्य नमस्कार के 25000 पोस्टर पूरे राजस्थान में निशुल्क वितरण करने का निर्णय किया है।

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में सूर्य नमस्कार प्रारंभ करने के आदेश जारी किए हैं इस हेतु पिछले दिनों से सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी विद्यालयों में कराया जा रहा है।

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

गौरतलब है कि 2015 में माननीय श्रीमान वासुदेव जी देवनानी तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने भी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार प्रारंभ करवाया था, राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने उस समय भी पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की प्रेरणा से पूरे राजस्थान में सूर्य नमस्कार के पोस्टर छपवाकर निशुल्क छात्र हित में वितरित किए थे। इस बार भी पुनः उस क्रम को जारी रखते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी अजमेर व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना की प्रदेश संयोजिका सुनीता भाटी के निर्देश पर संघ ने छात्र हित में सूर्य नमस्कार के 25000 पोस्टर छपवाकर निशुल्क वितरित करने का कार्य हाथ में लिया है।

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के जयपुर स्थित निवास पर संघ के जयपुर जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन द्वारा निशुल्क वितरण किए जाने वाले सूर्य नमस्कार के पोस्टर का विमोचन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कर कमलों से किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन की समस्त जिला शाखाओं को यह पोस्टर पहुंचा दिए गए हैं,जहां से प्रत्येक जिला शाखा के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में इन पोस्टर का छात्र हित मे निशुल्क वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़े   एमएसएमई को 45 दिन के अंदर भुगतान के विषय पर वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से खंडेलवाल ने की मुलाक़ात

5 Comments

  1. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get three e-mails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!

  2. I like what you guys are up too. Such clever work and reporting! Carry on the superb works guys I?¦ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my website 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button