भीलवाड़ा न्यूजShort News

भीलवाडा के झूलेलाल मन्दिर में धूमधाम से मनाया चंद्रोत्सव

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

भीलवाड़ा पेसवानी।   भीलवाडा शहर की शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर में चंद्र दर्शन के उपलक्ष में मासिक चंद्रोत्सव आस्था, श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया.

मन्दिर व्यवस्थापक तुलसीदास शेरू निहालानी ने बताया कि चंद्रोत्सव की शुरूआत में शाम को श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में भगवान झूलेलाल के स्तुति में भजन-संगत कर व पंजडे गाकर नृत्य किया गया।  बाद में आरती कर पल्लव पाकर देश व समाज की खुशहाली की कामना की गई.

कार्यक्रम के दौरान शेवाधारी जितेंद्र बालूमल मोटवानी की ओर से स्वादिष्ट पुलाह-प्रसाद का भोग लगाकर शेवाधारियों सहित क्षेत्रवासियों व राहगीरों में वितरित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी हेमन दास भोजवानी ने सभी को आगामी चेटीचंड महापर्व के आयोजन की जानकारी देकर श्रद्धा व उत्साह से मनाने का आग्रह किया.

इस दौरान उपाध्यक्ष सुरेश भोजवानी, सिंधी समाज के मीडिया प्रमुख मूलचंद बहरवानी, प्रहलादराय खोतानी, अमित खत्री, मंगलदास देवनानी, वासुदेव मोतियानी, मनन भोजवानी, लता मराठा, पंडित दशरथ मेहता, हरीश राजवानी, महेंद्र शर्मा, राजू छतवानी, पदम हेमनानी, कमल हेमनानी, राहुल मोतियानी सहित सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:52