धर्म के प्रति समर्पित रहे

झूँठा में चातुर्मास समापन के अवसर पर शुक्रवार को सुधर्मा स्वामी प्रवचन मंडपम में आयोजित धर्म सभा में मुनि प्र स नचंद्र विजय जी म. सा ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में हर समय धर्म के प्रति समर्पित रहकर धर्म आराधना करनी चाहिए उन्होंने आत्म कल्याण के लिए भगवान महावीर के आदर्शों व उपदेशों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी प्रवचन से पहले सभी को शत्रु जय तीर्थ की भाव यात्रा भी करवाई गई प्रवचन के बाद आज संतों ने चिंतामणि पारसनाथ मंदिर में दर्शन करके स्थान परिवर्तन कर दिया शनिवार को सवेरे संतों का बड़े धूमधाम से मुर डा वा तीर्थ के लिए वि हा र करवाया जाएगा विहार करवाने हेतु बाहर से बड़ी संख्या में प्रवासी ग्राम झूठा पहुंच रहे हैं.
चातुर्मास संचालन समिति के संयोजक मुकनराज बोहरा ने चातुर्मास के दौरान धर्माव लंबियों की ओर से की गई धर्म आराधना व तप आराधना पर सभी का आभार प्रकट किया सहसंयोजक कमलेश बोहरा ने पूरे चातुर्मास में सहयोग करने वाले श्री संघ रायपुर व झूँठा ग्राम वासियों व चातुर्मास में कार्य करने वाले संपूर्ण स्टाफ का भी आभार प्रकट किया श्री संघ झूँठा द्वारा सभी का बहु मा न भी किया गया जिन्होंने समय-समय सहयोग प्रदान किया और धर्म आराधना की आज की धर्म सभा में धर्मीचद तातेड गौतम चंद लोढ़ा मान मल मेहता विनोद बोहरा विनोद लोढ़ा सुनील बोहरा करण जैन आदि जने मौजूद रहे