मौत की दर्दनाक कहानी… ऐसा क्या हुआ की लोकल ट्रेन के नीचे आकर पिता – पुत्र ने कर दिया कांड

मुंबई के भायंदर रेलवे स्टेशन से पिता पुत्र के सुसाइड करने का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना सोमवार सुबह 11 बजे के करीब की बतायी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में साफ – साफ दिख रहा है कि पिता-पुत्र आपस मे बातचीत करते हुए प्लेटफार्म पर विरार की तरफ जाते नजर आ रहे हैं. प्लेटफार्म से उतर कर कुछ दूरी पर जाने के बाद दोनों पिता-पुत्र विरार से चर्चगेट की तरफ जाने वाले लोकल ट्रेन के आगे लेट जाते हैं. खुदकुशी करने वाले पिता हरीश मेहता की उम्र लगभग 60 वर्ष है जबकि बेटे जय मेहता की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है.
लोकल ट्रेन के आगे अचानक दो लोगों को आता देख ट्रेन के ड्राइवर ने लोकल ट्रेन को रोकने की पूरी कोशिश की मगर ट्रेन जब तक रुकती तब तक दोनों लोग ट्रेन के नीचे आ चुके थे. घटना के बाद मिली जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाले दोनों लोग पिता-पुत्र हैं जो नालासोपारा के रहने वाले हैं.
हरीश मेहता की पत्नी की कोरोना में हुई थी मौत
हैरानी की बात तो ये है कि पिता की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि वह दोनों अपनी मर्जी से ये कदम उठा रहे हैं और इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. जय की एक साल पहले ही शादी हुई थी. उसने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की थी. वहीं पिता की पत्नी और जय की मां की कोरोना महामारी के दौरान मौत हो गई थी.
पुलिस के अनुसार दोनों ट्रेन नजदीक आते ही ट्रैक पर लेट गए. उन्हें लेटता देखकर ड्राइवर ने ट्रेन रोकने की बहुत कोशिश की, मगर वो नाकामयाब रहा. तेज रफ्तार के कारण ट्रेन दोनों पर चढ़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. ससुर और पति कि मौत से महिला भी सदमें में है, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.