कोठार बस स्टेण्ड पर अज्ञात कारणों से लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू में पाया गया
कोठार बस स्टेण्ड पर अज्ञात कारणों से लगी आग, दमकलकर्मी मौके पर शुक्रवार को अचानक आग लग गई आग को एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू में पाया गया
- बाली
उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार बस स्टेण्ड के पास रोड लसमाराम/जगमालाराम देवासी कोठार के गायों के बाडे मे चारा रखा हुआ था रोड के पास कचरा पड़ा है पेड़ों के पत्तों में कचरा किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंक दी जिस कारण आग लग गई वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने जानकर आग लगाई है.
पानी टेंकर लाकर और तेज आग लगने से सूचना पर दमकलकर्मी भी पहुंच गए हैं जो आग को बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं में अज्ञात कारणों से लगी आग, दमकलकर्मी मौके पर अज्ञात कारणों से लगी आग, दमकलकर्मी मौके पर अचानक आग लग गई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोठार बस स्टेण्ड पर पड़े पेड़ों के पत्तों में किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंक दी जिस कारण आग लग गई जो आग को बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी जानकारी देते हुए कूड़े के ढेर में आग लगने से मची अफरा-तफरी खाली पड़े एक प्लाट में लगे कूड़े के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस की टीमें नाना थाना उप निरीक्षक रतनसिंह देवड़ा व बेड़ा पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल दौलतसिंह , हेड कांस्टेबल तेजसिंह सभी अन्य कांस्टेबल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लिया है.
पुलिस नाना थाना उप निरीक्षक रतनसिंह देवड़ा ने बताया की मौक पर कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत गायो भैंस का बाड़ा लसमाराम देवासी गायो के बाड़े में आग लगने से गायों केलिए चारा पास मे कचरा पड़ा तेज धुंआ और लपटें उठने के कारण आसपास धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई हालांकि जिस समय आग लगी घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस की टीमें वहां पहुंच गई इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग बुझाना शुरू कर दिया जिसके कुछ देर में दमकल की गाड़ियां भी मौके से पहुंच गईं। दमकल कर्मी पुलिस और स्थानीय लोगों ने खाली पड़े प्लाट बाडे में लगी आग को एक घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह से बुझा दिया गया आग की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है