कोठार ग्राम सरपंच भिकी बाई प्रजापत की अध्यक्षता मे झंडा रोहण किया
गणतंत्र दिवस, हमारे देश की शान है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सभी एक मिलकर, एक साथ हैं। इस दिन हम अपने स्वतंत्रता की कड़ी मेहनत को याद करते हैं और समझते हैं कि गणतंत्र हमारे समृद्धि और सामरिक समाज का सिर गर्वित है। हमें यहाँ से आगे बढ़कर और भी मिलकर काम करना है ताकि हमारा देश और हमारी सोच दुनिया में एक उदाहरण बने। गणतंत्र दिवस पर कोठार गांव में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने परेड़ कर तिरंगे को सलामी दी, वही अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित ग्रामीणों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए क्लीक करे.
उपखंड बाली क्षेत्र के कोठार गांव में अलसुबह सरपंच भिकीबाई प्रजापत की अध्यक्षता में तिरंगा फहराया गया.
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठार PEEO बिशन सिंह देवाड़ा, व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठार प्रधनाध्यापक साकलाराम मारु, स्कूल अध्यापक स्टॉफ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कोठार डॉक्टर वेदप्रकाश कौशिक, पुलिस सेवानिवर्त पबाराम मीणा, वार्ड सदस्य चन्दरसिंह, चौहान महासभा अध्यक्ष प्रतापसिंह चौहान, भामाशाह जगतसिँह चौहान किसान और गांव के आम नागरिक मौजूद रहे.
यह भी पढ़े कोठार में ध्वज दंड चढ़ाया, स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने की शिरकत
One Comment